कैसे बनाते हैं Shark Tank India में बताई गयी Special Style Brew Coffee?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Special Brew Coffee जो Shark Tank India पर बतायी गयी है, वैसे Coffee Flavors अक्सर हमें Premium Coffee Shop में मिलते हैं। हमनें Beverage Serving को लेकर Costly Outlet का मज़ा लेने कई बार तसवीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की होगी, लेकिन इस तरह की कॉफ़ी घर पे बनाकर पीने के बारे में शायद कभी किसी ब्रांड के बारे में नहीं सोचा होगा।

StarBucks में जो Coffee Experience है, वो उनके Premium Blend और Unique Beverage Serving से आता है। घर पे कुछ ऐसी नई अनुभूति करने शार्क टैंक इंडिया पर Couplepreneur ने अपना नया Coffee Brand प्रस्तुत किया, जिसकी प्रीमियम पेशकश को देख सभी शार्क हो गए खुश।

ऐसे बनाई गई थी Shark Tank India पर Special Instant Coffee केवल 2 मिनट में!

Shark Tank India पर पहली बार हमनें Cold Brew Coffee के बारे में देखा ! Toffee Coffee Roasters ने स्पेशल कॉफ़ी को प्रस्तुत करते हुए बहुत अनोखे टैगलाइन – Great Coffee now has and address! के साथ बिज़नेस पिच प्रस्तुत की।

उन्होंने अपने प्रोडक्ट के वीध स्वाद के लिए अपने Coffee Mixtures को प्रस्तुत किये। इन अनोखे स्वाद बनाने के लिए उन्होंने उसकी अनोखी बनावट की प्रक्रिया और पास्कागिन को भी समझाया।

बड़े कैफ़े जैसे फ्लेवर्स जैसे उनका Signature Product जो Whishkey Barrel Aged Coffee और Darsk Taste के साथ Mysore Nuggets को चॉकलेट टेस्ट जैसे लगती है उसे बताया।

Special Instant Coffee को Step by Step एक-दमआसान प्रक्रिया से अनुभव ले सकते हैं?

  • मुख्य बॉक्स से सिंगल सर्व पाउच चुनें (Pick Single Serve Sachet From Main Box)

Coffee Sachet के पैक्स में हरेक कप बनाने के लिए मिश्रित करके तैयार प्रस्तुत किया गया है। आपको एक कप बनाने सीधे एक Instant Mix को लेना है ।

  • मिक्स को इस्तेमाल करने के लिए कॉफी पाउच को कान्त लें (Tear Coffee Sachet to unfold The Mix)

इस Single Serve Sachet को आपको कांटना है और उसमें पूरा Flavored Coffee Mix एक कटोरी की तरह कप पर लगाने के लिए सुविधा दी गई है। इस नए शेप में दिए गए Coffee Product Mix को अपने कप या गिलास में लगा लेना है (Anchor it to the Cup)।

  • Instant Coffee होने के कारण इसमें सिर्फ गरम पानी (Pour Hot Water)डालना है, जो केवल 2 से 3 मिनट में बन जाएगी। इसमें Cold Brew Coffee भी मौजूद हैं, जो केवल ठंडे पानी मिलाने से बन जाती है ।

इस तरह के आसान तरीको से प्रीमियम कॉफ़ी मिक्स (Premium Coffee Mix) को घरपर अनुभव करने के लिए उन्होंने हर छोटी बड़ी चीज़ का ख़याल करके प्रोडक्ट रेंज को प्रस्तुत किया है। उन्होंने इन प्रोडक्ट्स को विविध केटेगरी में अपने वेबसाइट पर बताया है –

  • सिंगल ओरिजिन कॉफी (Single Origin Coffee)
  • स्पेशलिटी कॉफी ब्लेंड्स (Speciality Coffee Blends)
  • स्मॉल बैच सीरीज (Small Batch Series)
  • कोल्ड ब्रियु (Cold Brew)
  • साउथ इंडियन ट्रेडिशनल फ़िल्टर कॉफ़ी (South Indian Traditional Filter Coffee)
  • सैम्पलर पैक्स (Sampler Packs)
  • फर्मेन्टेड कॉफ़ी (Fermented Coffee)
  • माइक्रोलॉट कॉफी(Microlot Coffee)
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Must Read:

क्या Toffee Coffee Roasters कोल्ड ब्रीयू स्टाइलसे Shark Tank India पर Nescafe से बेहतर साबित कर पायेंगे?

Shark Tank India: Zerdor Waterless Urinal जीसमे पानी भी इस्तेमाल नहीं होता और बदबू भी नहीं आती।

शार्क टैंक इंडिया के इस बिज़नेस को मिली Business Ask से दो गुनी वैल्यूएशन ऑफर!

Conclusion

क्या आपने Shark Tank India में बताई Coffee Brew जैसे घर पे Special Style Try की है ? इसके जैसे अनुभव करने के लिए आपको कोई और बिज़नेस प्रोडक्ट पता हो, तो हमें कमेंट में जरूर बताएं।

आजकल बढ़ते कॉफ़ी के लिए लगाव से इस बिज़नेस के क्षमता से यह भी समझने का प्रयास करें के वे किस तरह के प्लान से खुदको Top 10 Coffee Brand में भारतीय बिज़नेस का नाम शामिल कर सकता है।

बिज़नेस पिचर अपने इस सपने को इन प्रोडक्ट के साथ खुद को बड़ा बिज़नेस बना पाएंगे या नहीं, इसे एक मार्किट केस स्तस्य के साथ कमेंट में बतायें। हम आसान भाषा में इसे आपके साथ चर्चा करते हुए, खुद भी कुछ न कुछ सीखते रहते हैं।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment