Shark Tank India Season 2 Zoe Nutrition for Life Business के प्रोमो में बिज़नेस पिचर बता रहे हैं कि यह बिज़नेस holistic health and wellness के लिए काम करता है और वे Products and Programs बनाते हैं, जिसमें कस्टमर को Healthy Food and Beverages को उनके अपने हिसाब के Personalised Diet and Workout Plan के साथ उपलब्ध कराया जाता है।
Zoe Nutrition for Life Business Vision
Zoe Nutrition for Life Business Vision है कि खाने पीने और प्राकृतिक उत्पादों कि सहायता से सेहत को बरकरा रखने के लिए इस क्षत्र के अनुभवी डॉकटर और एक्सपर्ट को जोड़कर प्रोडक्ट और सेवा का समावेश करके ग्राहकों को समाधान उपलब्ध करायें।
Zoe Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 2, Week 8 Episode 37 |
Zoe Shark Tank India Episode Air Date | 21 February 2023 |
Zoe Founder Name | तानिया धीरेसारिया (Taniya Dhirasaria) करण जिंदल ( Karan Jindal) |
Zoe Ask In Shark Tank India | ₹75 लाख फॉर 5% इक्विटी |
Zoe Deal In Shark Tank India | No Deal |
Zoe Company Valuation | ₹15 करोड़ |
Zoe Investor Name | No Deal |
Zoe Official Website | Zoe Website |
Zoe Nutrition for Life Business Founder
- तानिया धीरेसारिया (Taniya Dhirasaria)
- करण जिंदल ( Karan Jindal)
About Zoe Nutrition for Life Business
Zoe Nutrition for Life ने ख़ास प्रकार के उप्ताद और समावेश को डिज़ाइन किया है, जो – Weight Loss, Workouts & Detox, Immunity, Teas & Juices, Nutrition, Juices & Soups, PCOS Care, Teas & Meal Plans को एक्सपर्ट कि निगरानी में बनाया जाता है और Online Programs का निर्माण करते हैं जिसमें Sleep, Stress, Glowing Skin, Organic Facepack, Oral Health, Oil Pulling, Gut Health, Thyroid Care, Meal Plans को शामिल करके समाधान दिलायें जाते हैं।
Zoe Nutrition for Life Business Statistics
- 2016 में Zoe Nutrition for Life कि शुरुवात कि गयी थी।
- अबतक इस बिज़नेस के 1.4 लाख ग्राहक रह चुके हैं।
- एक दिन के Detox कि किम्मत ₹1250 रहती है और एक महीने के Detox कि किम्मत ₹4000 रहती है।
- Zoe Team में 7 लोगो काम करते हैं।
- Zoe Nutrition for Life कि लाइफटाइम सेल्स ₹43 करोड़ रही है।
- जो नुट्रिशन फॉर लाइफ इयरली सेल्स ( Zoe Nutrition for Life Yearly Sales)
2020 – 2021 सेल्स – ₹10 करोड़ (₹2 करोड़ प्रॉफिट )
2021 – 2022 सेल्स – ₹3 करोड़ (Breakeven)
2022 – 2023 अबतक की सेल्स – ₹10 लाख प्रति महीने (Breakeven)
Shark Tank India Season 2 Zoe Nutrition for Life Business Deal
शार्क्स को ये प्रोडक्ट की मार्किट और आर्थिक संरचना सही नहीं लग रही थी, इसलिए उन्होंने इन प्रोडक्ट की गलतियों को समझाते हुए उन्हें कोई ऑफर नहीं दिया। Zoe Nutrition for Life Business को कोई Deal नहीं मिलती है।
Conclusion
Shark Tank India Season 2 Zoe Nutrition for Life विविध मकसद और ग्राहकों कि श्रृंखला के लिए Nutritionist aur Experts Fitness Workout Programs के इस बिज़नेस को लेकर अपनी राय और व्यवसाय सीख को जरूर जोड़े। बिज़नेस पिचेर्स ने बताया है कि Food Habit और Natural Ingredient को एक्सपर्ट कि निगरानी में डिज़ाइन करने के बाद परिणाम लाये जा सकते हैं।
लेकिन इतने सारे सेहत के बिज़नेस के साथ बिज़नेस मॉडल को कौन से व्यावसायिक कांसेप्ट के साथ विस्तार करना चाहिए इसे अन्य सेहत के बिज़नेस के साथ जोड़कर इस इंडस्ट्री को और भी गहराई से समझने का मौका बनाये।
Must Read:
Hornback Shark Tank India Season 2 Episode 37
Malaki Shark Tank India Season 2 Episode 37
NanoClean Shark Tank India Season 2 Episode 37