Zorko Food Business Pitch में सभी शार्क जज खाना खाते हुए कर आ रहे हैं। हमेशा की तरह Shark Judge खाने के स्वाद पर खुश होती हुई प्रतिक्रिया देते हुए बताये गए हैं। लेकिन क्या उनके Business Investment Ask का स्वाद Shark Judge को पसंद आयेगा, उसके लिए Business Model और Food Product को मार्किट की दृष्टिकोण से समझने का प्रयास करते हैं।
Zorko – Brand of Food Lovers Vision
Zorko Vision है कि वह Food Franchise Chain को बेहतर और किफायती तौर से सबसे तेज बढ़नेवाली भारत की Food Company बने।
Zorko Founder
Zorko – Brand of Food Lovers Founder – आनंद नाहर (Anand Nahar) और अमृत नाहर (Amrit Nahar)
Zorko – Brand of Food Lovers पर Shark Judges का Investment Guidance
नए शार्क जज रितेश अग्रवाल (New Shark Judge Ritesh Agrawal), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) और शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) को Zorko – Brand of Food Lovers Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।
Zorko – Brand of Food Lovers की बिज़नेस पिच बहुत ही खुशहाल Founders Energy के साथ होती है। इसमें पिचेर्स ने बताया कि “हम दोनों भाई मिलके, बिना किसी फंडिंग के पूरे डेढ़ सौ (150) Fast Food Outlet शुरू किया, हमारे Zorko Brand के!” उन्होंने यह भी बताया कि “हमारा Future Bright है!” इस तरह की एनर्जी देखकर शार्क विनीता और शार्क अनुपम ने बहुत ही उत्साह से उन्हें सराहना की।
Zorko Food Product को चखते हुए शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) उन्हें कहती हैं कि “आप prove कर रहे हो के Vegetarian खाना बहुत Yum होता है।” जिसपर Zorko Founder सहमत होते हुए कहते हैं -“100 percent”। शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) इस Food Business से पूछते हैं – “तेरा धंदा कितना है?” जिसपर बिज़नेस पिचर ने बताया कि -“इस साल हम 30 करोड़ के Run Rate पे चल रहे हैं।
Zorko – Brand of Food Lovers के Coming Up Video में शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) पूछते हैं कि”तेरा धंदा कितना है?इस साल हम ₹30 करोड़ के Run Rate पे चल रहे है। इस बात पर शार्क विनीता आश्चर्य में पड़ जाती है। इतने सारे फ्रांसिस खोलने के बिज़नेस मॉडल में शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) ने उनसे पुछा कि – “कितने फ्रैंचाइज़ी ने वापस आकर कहा कि भाई चुना क्यों लगा दिया?” जिसपर फाउंडर ने बताया कि – “Sir नहीं बोला”।
Zorko Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 3, Episode 7 |
Zorko Shark Tank India Episode Air Date | 30 January 2024 |
Zorko Founder’s Name | आनंद नाहर (Anand Nahar) और अमृत नाहर (Amrit Nahar) |
Zorko Ask in Shark Tank India | Rs. 1.5 Crores For 1% Equity |
Zorko Deal in Shark Tank India | NO Deal |
Zorko Investors From Shark Tank India | NO Deal |
Zorko Official Website | Zorko |
Zorko Review | Zorko Review |
Zorko Company Valuation | Rs. 150 Crores |
Must Read:
“HearNU” From WeHear Shark Tank India Business Complete Review
Tiggle Founder को Shark Peyush ने कहा: “9 logon में Business Culture की बात कौन करता है!”
Aretto Shark Tank India Complete Review
Conclusion
Zorko – Brand of Food Lovers में जिस तरह दो भाइयों ने Food Chain के आकड़ों को प्रस्तुत किया है और अपने अनुभव के साथ Shark Judge को Business Pitch दी है, उस पर आपको निवेश करने के लिए अपने विचार प्रस्तुत करने हो, तो कमेंट करें।
हम हर दृष्टिकोण से इन Food Business Industry के लिए Case Study सीखने चर्चा करते रहेंगे। हम जानते हैं कि पान्डेमिक से Food Business Fail होने के अपडेट भी आते रहते हैं, इसलिए हर व्यवसाय कि अपनी पकड़ को देखते हुए, हमें इस मार्किट को सही से समझने की कोशिश करनी चाहिए।