Colors Infinity Business Show के Judge ने Shark Tank India में दी Business Pitch!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Season 3 Promo में 2 Business Pitchers के आते ही उन्हें शार्क विनीता सिंह पहचान जाती हैं।

इन Business Founders ने किसी अन्य कार्यक्रम में Investor Judge बनकर निवेश किया है और अब Shark Tank India पर खुदके व्यवसाय के लिए क्यों निवेश लेना चाहते हैं, उसके लिए Promo Video के माध्यम से आनेवाले Shark Tank India Season 3 Episode को देखने का पूरा उत्साह बनाया है।

क्यों Shark Tank Promo Video में Shark जैसे Judge Business Pitch देनेवाले हैं?

Shark जैसे Judge Business Pitch देनेवाले जब Shark Tank पर आते हैं, तब शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) उन्हें पहचान जाती हैं।

उन्होंने तुरंत पुछा कि -“I think आप दोनों एक Show के Judges थे?” जिसपर शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) को सवाल होता है “Judges मतलब?” और शार्क विनीता बताती हैं – “उसमें वो लोग Sharks जैसे Invest किये थे।'” जिसपर शार्क अमन को और भी हैरानी होती है।

Judges of Colors Infinity Business Show
Judges of Colors Infinity Business Show

Shark जैसे Judge Business Pitch देनेवाले असल में Arata Founder – Dhruv Madhok and Dhruv Bhasin हैं। वे Colors Infinity पर आनेवाले The Inventor Challenge नामक एक Business Startup Program में Shark जैसे Judge बने थे।

Arata Founder – Dhruv बताते हैं कि – “हम हाथ पैर मार रहे हैं – whatever it take to make sure that company survives” जिससे इस बिज़नेस की परिस्तिथि के बारे में शार्क टैंक एपिसोड देखने की उत्सुकता बन रही है।

Shark जैसे Judge Business Pitch देनेवाले दोनों Arata Founder का नाम Dhruv है। इसपर शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) प्रोमो वीडियो में बोल रहे हैं -“आप बोल रहे हैं, आप छप्पड़ फाड़ दोगे, आपके सामने तो ज़मीन फट रही है। ”

ये सारी बातों ने Business के उतार चढ़ाव पर लोगों के विचार जरूर डाले होंगे। Investment Amount और Investment Timing कभी भी Entrepreneur Risk Position बदल सकती है।

Conclusion

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark जैसे Judge Business Pitch देनेवाले दोनों Arata Founder Founder – Dhruv Madhok and Dhruv Bhasin को आप में से कौन पहले से जानते थे ? इस तरह के कार्यक्रम शार्क टैंक इंडिया के बाद प्रख्यात हो रहे हैं।

लेकिन अबतक इनमें से कोई Business Program को Shark Tank India जितनी ख्याति नहीं मिली है। यदि आप भी यही मानते हैं, तो हमें कमेंट सेक्शन में इस बारे में अपनी राय जरूर दीजिये।

Must Read:

Tesla और Google से Superior Technology कौनसा Business Shark Tank India मे Pitch ला रहा है?

Royalty Investment Meaning | First Time Royalty Investment Offer को Shark Tank India Season 3 में बताया है!

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment

Mamaearth Parent Honasa Consumer Shares में गिरावट! Tata Motors Shares Fall Below ₹1,000: Key Analyst Insights Devara Part-1 Trailer: Mixed Reactions From Fans All Updates: PN Gadgil Jewellers IPO Opens Today What Are The Satellite Features of The New iPhone 16?