Shark Tank India Season 2 Business Down round Meaning को Spice Story बिज़नेस के दौरान बताया गया था। सभी शार्क्स को बिज़नेस पिचेर्स की बातों पर उत्साह बन रहा था और वे सोच रहे थे की उनके सेल्स के आकड़े काफी अच्छे होंगे। सभी ने प्रोडक्ट पर काफी विश्वास जताया, लेकिन साथ ही बताया की उन्हें बिज़नेस के अन्य प्रक्रिया में कही चूक हो रही है, जिसपर काम करते हए इसे सुधारा जा सकता है।
अभी व्यवसाय सही नहीं लग रहा है, इसलिए उनकी मांगी गयी वैल्यूएशन को अभी के प्रोजेक्शन के लिए निवेश नहीं कर सकते हैं। शार्क नमिता ने उन्हें उनके पुराने वैल्यूएशन के विपरीत कम वैल्यूएशन पर जाने की संभावनाएं पूछी और डील फाइनल की।
Shark Tank India Season 2 Business Down round Meaning इस ही बिज़नेस के साथ सिखने का अवसर लेते हैं। अबतक शार्क ने Business Ask से कम ऑफर कई बार दिया होगा, लेकिन पिछले राउंड से कम शार्क ऑफर नहीं करते हैं। वे कम से कम पिछले राउंड की वैल्यूएशन पर ऑफर जरूर करते हैं या फिर राउंड के बाद बिज़नेस में आये हुए अपडेट पर अधिक वैल्यूएशन पर ऑफर करते हैं।
अब ऑफर करने के पहले शार्क ने बिज़नेस पिचर से उनकी तैयारी इसलिए पूछी, क्योंकि इस कारण इन्वेस्टर्स और बिज़नेस की वैल्यू पर काफी असर होता है। Mad Over Parathas & Pakodas के बिज़नेस पिचर ने सिर्फ एक गुज़ारिश पर काउंटर किया था कि उनके पिछले इन्वेस्टर के ख्याल से वह थोड़ा टोल मोल कर लें, जिसपर शार्क ने तारीफ़ कि थी। उन्होने बताया था कि वे पहलेवाले इन्वेस्टर का ख़याल कर रहे हैं, तो उनका भी ख़याल करेंगे।
Down Round Fundraising Meaning
Shark Tank India Business Term Down round Fundraising Meaning तब कहा जाता है, जब व्यवसाय में निवेश को प्रायः निवेश की वैल्यूएशन से कम वैल्यू पर सौदा किया जाता है। पब्लिक कंपनी में शै कंपनी के दाम ऊपर नीचे होते हैं, वह स्टॉक एक्सचेंज के कारणों से होता है। लेकिन जब बिज़नेस के अपने प्राइवेट कंपनी की वैल्यूएशन में घटौती होती है, यह बिज़नेस से जुड़े सभी लोगों के विश्वास पर असर करता है।
हालांकि बिज़नेस जोखिम और कई प्रक्रिया से गुज़रता है, तो इसके लिए प्रावधान भी रखें गए हैं। हर इंटरप्रेन्योर का मकसद व्यवसाय की वृद्धि की तरह ही होता है। लेकिन अगर कुछ चीज़े विपरीत चली जाए, तो उसे सुधारने के लिए दौंरौंद भी करना पद सकता है।
Situations That Can Lead Down Round Fundraising
Business Entrepreneur के सफर में जोखिम हर दिशा से आते ही रहते हैं। लेकिन वह अपने खासियत पर विश्वास रखते हैं और मार्किट में डूबकर उससे रोज सीखकर गलतियों को सुधारते हैं। वैल्यूएशन और इन्वेस्टमेंट हमेश बिज़नेस के असली व्यवहार पर निर्भर रहेगा। लेकिन कई बार सौदे पर्जेक्शन पर ही होते हैं। जब वो गणित कई कारण से अपेक्षाओं पर काम नहीं करते तो बिज़नेस और उसकी वैल्यू पर असर कर सकता है। हम ऐसे ही कुछ उदाहरणों को प्रस्तुत कर रहे हैं।
- failure to meet benchmarks,
- the emergence of competition,
- venture capital funding
- include the product or service development,
- revenue generation and profitability milestones,
- production output,
- the hiring of key personnel,
- Burn expense required for stabilizing and growth of Business
Download Our Application From Google Playstore:- Shark Tank India In Hindi App
Impact of Down Round Valuation Funding
is a down round bad इसके बारे में तो हम अबतक काफी जान ही गए होंगे । दिखने में बुरा ही है, क्योंकि बिज़नेस हमेशा बढ़ा हुए दिखे यह सबके लिए विश्वास बनाये रखता है। लेकिन कई बार सूझ बुझ से ज़मीन को लगकर काम करने से ऊंचाईयां हासिल होती हैं। दौंरौंद उस ही फिलोसोफी का भाग है।
गणित के व्यवहार में बदलाव से कई चीज़ों पर प्रभाव आता है। हालांकि बड़े सावधानी से व्यवसाय के निर्णायक को सही सुचना के साथ दौंरौंद करते हुए, बिज़नेस में फिर प्रक्रियाओं को सही करना पड़ता है। ऐसे में कई बार यह बहुत अच्छा पर्याय भी साबित हो सकता है। अगर इंटरप्रेन्योर उनके बिज़नेस में इस निर्णय को उनके दुष्परिणाम को संभालकर ले पाये, तो ये बड़ी चुनौती की जीत साबित हो सकती है।
Disadvantage Down Round Valuation Funding
Down Round Valuation Funding करने के लिए कई जेएमवारियों पर ध्यान रखना पड़ता है। जब बिज़नेस की वैल्यू कम हो जाते है, तो बिज़नेस के सभी व्यवहार का आत्मविश्वास उसके कारणों को टटोलती है। कुछ ऐसे दुष्परिणाम के उदाहरण लेते हैं, जो Down round के कारण हो सकते हैं;
- Damaging Psychology
- Investor Accounting
- Dilution
Advantage Down Round Valuation Funding
Advantage Down Round Valuation Funding है तभी तो ऐसे सौदों का chunaav किया जाता है। डूबती नैया को तिनके का सहारा कह सकते हैं। लेकिन जब वैल्यू कम हो रही है और इंटरप्रेन्योर के पास सही कारण हो, जिसपर यह सभी को राज़ी कर सके और उसपर काम कर ले तो बिज़नेस सफलता के मुकाम पर आ सकता है। यह बिज़नेस के लिए बहुत अच्छी कुंजी भी बन सकती है। Down Round Funding पैसों के इस्तेमाल से बिज़नेस का व्यवहार निम्नलिखित फायदे दिला सकता है;
- Opportunity for Businesses to recover
- Balance Cashflows
- may help with liquidation or shutdown
- May gain Brain Value along with Money Investment
Down Round Alternatives
Down Round Alternatives फाइनेंसिंग के अन्य तरीके हो सकते हैं या नुकसानी की परिस्तिथि को और नुक्सान से बचाने के लिए भी हो सकते हैं। निवेशजनक से बातचीत करके या फिर या कोई और तरह से फाइनेंसिंग को बिज़नेस में लाना चाहिए या सही सलाह से बिज़नेस को समय चलते और नुक्सान करने से पहले खर्च कम कर देना चाइये या फिर बंद कर देना चाहिए। ऐसे ही पर्याय हमनें नीचे प्रस्तुत किये हैं;
- Waive or Negotiate
- Bridge Financing.
- Reduce burn rate
- Renegotiate terms with current investors.
- Shut the company down.
Download Our Application From Google Playstore:- Shark Tank India In Hindi App
Down Round Protection Clause
हरेक बिज़नेस जानता है की जबतक सभी तैयारी परफॉर्म नहीं कर लेती हैं , असली व्यवहार उतार चढ़ाव ला ही सकते हैं। ऐसे में holder of preferred stock rights to convert part of share equity हासिल होता है। यह Equity Dilution को बैलेंस करने में मदद करता है।
Types of anti-dilution protection के नाम प्रस्तु कर रहे हैं। लेकिन इस चर्चा में इससे शरीक करके हम विही की सिख को मुश्किल नहीं बनाना चाहते हैं। इसके बारे में आप विस्तार में बादमें सिखकर हमसे इसपर चर्चा के लिए सुझाव रख सकते हैं
- Full Ratchet Anti-Dilution Protection
- Broad-based weighted-average nti-Dilution Protection
Down Round Example From Business Term Negotiation of Shark Tank India Season 2 Episode
Shark Tank India Business Term Down round Fundraising Meaning को समझने हम सीजन २ के बिज़नेस के उदाहरण ले रहे हैं। इस उदाहरण में हमनेसरलता से स्टार्टअप बिज़नेस की शुरुवात करनेवालों के दृष्टिकोण से प्रस्तुति रखी है। हालांकि इस आसान कांसेप्ट को समझने के बाद आपके सुझाव के साथ ताल मेल बनाकर हम हरबार एक कदम और आगे आकर बिज़नेस के विषयों को भारत के कोने में हिंदी में प्रस्तुत करते रहें।
Down Round Example “Spice Story Business” Shark Tank India Season 2 Episode
Spice Story Business व्यवहार में उम्मीद से कम परफॉरमेंस कर पा रहा था। इसलिए अभी पुरानी वैल्यूएशन के मुताबिक़ प्रोजेक्शन सेल्स को संतुलित नहीं कर पा रहे थे। लेकिन इस तरह बिज़नेस को बिना सौदे रुक जाने के बजाये, अब जो गलती पता चली है, इसपर अच्छे प्रोडक्ट के साथ फिर काम करके आगे लाना चाहिए।
Spice Story Business Ask – ₹70 लाख फॉर 2% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹35 करोड़ की थी। उनके दो राउंड रेज किये गए थे, जिसमें लास्ट राउंड 2022 में ₹3 करोड़, 23 करोड़ प्री मनी वैल्यूएशन पर रेज किये थे। इसपर शार्क नमिता का ऑफर ₹70 लाख फॉर 5% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹14 करोड़
इसमें आखरी राउंड की वैल्यूएशन – ₹35 करोड़ से अभी की वैल्यूएशन – ₹14 करोड़ कम है । फिर भी जहाँ बिज़नेस की अपेक्षाएं मिल नहीं पा रही हैं, इसपर सुधार लाने सभी की सहमती से बिज़नेस के हित में Down round Fundraising या फिर Down round Investment करने का निर्णय लेते हैं।
Down Round Example “Mad Over Parathas & Pakodas Business” Shark Tank India Season 2 Episode
Mad Over Parathas & Pakodas Business Ask ₹75 लाख फॉर 2.25% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹33.33 करोड़
मेड ओवर पराठास एंड पकोड़ास बिज़नेस का Investment Fund Raise
- Jan 2020 – ₹71 लाख @ Pre-money Valuation ₹5 करोड़
- Nov 2021 – ₹70 लाख @ Pre-money Valuation ₹12 करोड़
- March 2022 – ₹60 लाख @ Pre-money Valuation ₹12.5 करोड़
- July 2022 – ₹55 लाख @ Pre-money Valuation ₹22 करोड़
मार्च 2022 से जुलाई 2022 सिर्फ तीन महीने में दुगनी वैल्यूएशन पर शार्क की समझ नहीं बैठ रही थी। लेकिन शार्क अमित ने ऑफर ₹50 लाख फॉर 5% & ₹25 लाख डेब्ट, वलूशन ₹10 करोड़ किया था। यह ऑफर भी लास्ट राउंड रेज से कम है, इसलिए यह दौंरौंद का उदाहरण है।
लेकिन बिज़नेस पिटकेर्न इ जब इन्वेस्टर के ख़याल करते हुए कम से कम इससे पहलेवाले वैल्यूएशन को स्वीकारकर उनके लिए काउंटर ऑफर किया – ₹75 लाख फॉर 5% & ₹25 लाख डेब्ट, वलूशन ₹15 करोड़ और शार्क अमित ने उनकी सराहना की। इन्वेस्टर के बारे उनकी चिंता को बताते हुए जताया की फाउंडर उनका भी ख़याल रखेंगे और वे पिचर के काउंटर ऑफर पर डील दिनल करते हैं।
Conclusion
Shark Tank India Business Term Downround Meaning के लिए हमनें आम हिनीद भाषा में चर्चा करके कार्यक्रम के ही उदाहरण दिए है, जिससे सरल हिंदी में स्टार्टअप इंटरप्रेन्योर को इन विषयों में सीखने के लिए आसानी बनी रहे। हमनें इसकी व्यवहारिक बातों को प्रस्तुत करके बिज़नेस डील के लिए वार्तालाब करने के लिए फाउंडर में योग्यता बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। हम किसी पढाई क्रम की तैयारी करने या किताबी सन्दर्भ को विस्तृत करके लेखन नहीं करते हैं।
Shark Tank India Business Term Downround Explanation में कई और भी बातें होंगी। आप इसपर रिसर्च जरूर करें। सीखने सिखाने के इस सफर में humaare manch dwara कोई मदद चाहिए या कोई सुझाव हो तो हमें संपर्क जरूर करें। हम आपके लिए इस कार्यक्रम के माध्यम से स्टार्टअप बिज़नेस के लिए प्रेरणा और सीख की जानकारी और संक्षिप्त सरल बातचीत लाते रहेंगे।
Must Read:-
Pre-Money VS Post-Money Meaning, Difference & Formula
Shark Tank India: Portl Smart Home Fitness Mirror Complete Review
Public Company Meaning | Public Limited Company Meaning In Hindi