24 वर्ष के फाउंडर्स से सभी प्रभावित, लेकिन Shark Aman ने Next Business में Investment करने क्यों कहा?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

24 वर्ष के फाउंडर्स ने Shark Tank India पर सभी Shark Judge को प्रभावित किया । हालांकि उनके प्रोडक्ट की चर्चा में उनके तकनीक और जूनून झलक रही थी। इसलिए सभी शार्क ने अपने कमेंट में उनके सकारात्मकता की प्रशंसा की।

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) ने उन्हें लंबी रेस का घोड़ा कहा और शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) उनके माइंड में कोई और तकनीक पर काम करने का विचार हो, तो Next Business में जुड़ने का प्रस्ताव दिया ।

क्यों 24 वर्ष के फाउंडर्स से Shark Aman ने Next Business में Investment करने प्रस्ताव दिया?

24 वर्ष के फाउंडर्स से Shark Aman ने Next Business में Investment करने प्रस्ताव दिया, क्योंकि उनके हिसाब से जो वो Solve कर रहे हैं, वो कोई Problem है ही नहीं। इनकी तकनीक पर काम करने की क्षमता बहुत अद्भुत है, लेकिन Business के दृष्टि से कई बातों को जोड़कर उन्हें समझना बाकी है।

इस मंतव्य पर सभी Shark Judge के तरफ से भी समान कमेंट Founders को अपने Smart Mop Business Caspian के लिए मिली।

24 वर्ष के फाउंडर्स नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग, मैसूर (National Institute Of Engineering, Mysore) में Mechanical Engineering Batchmates रहे थे। शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) ने भी बताया कि इंजीनियरिंग के दृष्टि से काफी काम किया हुआ दिख रहा है। लेकिन इसमें Over Engineering हो गयी है।

उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि उनकी एहि ताकत कमजोरी भी है, क्योंकि उपभोगता के लिए इस दाम पर जो उपयोगिता मिल रही है, वह काम करने योग्य है ही नहीं।

केवल 24 वर्ष के फाउंडर्स से शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thapar) ने भी सुझाव किया, वे अपनी Engineering Skill को कही और इस्तेमाल कर लें। उन्होंने भी Business दृष्टिकोण से इसमें निवेश कर आगे न बढ़ पाने के 3 कारण बतायें;

  • इसमें कोई Smart चीज़ नहीं है, सिर्फ पानी अपनेआप निकलता है और Area Cover करता है, Sensors से पता चलता है, उससे कोई value addition नहीं है for double the prize!
  • Micro Fibre for भारतीय घरों में difficult to use है और Cleaning station additional expense बना देग। ये सबसे प्रतीत हो रहा है कि फाउंडर अबतक इस विचार के समाधान पर पूरी तरह पार नहीं हुए हैं।
  • TAM के हिसाब से भी जो इस समाधान की बात करे, as product it is not offering anything special, इसलिए भी बिज़नेस बनने में ग्राहक जोड़ने मुश्किल होगा।

Must Read:

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Ghazal Alagh’s Work-Life Balance में Infosys, LinkedIn, Netflix, और Reddit Founders पर नई बातचीत!

Inshorts Founder Azhar Iqubal ने बताया English से ज़्यादा Business Language जरूरी है!

Road Pilot Shark Tank India Business Complete Review

Conclusion

24 वर्ष के फाउंडर्स से Shark Aman ने Next Business में Investment करने ऑफर किया । वे इन Founders की मासूमियत और सच्ची जूनून से प्रभावित थे। Shark Judge होने के नाते उन्होंने प्रोडक्ट की असफलता के विचार को कारण के साथ बताया और आगे चलकर बेहतर Business Product के विचार में आने पर Investment Offer पर बातचीत करने के लिए बात प्रस्तुत की।

Entrepreneur को जब ऐसे सफल बड़े इंटरप्रेन्योर की प्रशंसा मिलती है, तो आगे काम करने के लिए इस गाइडेंस से काफी मदद बनती है। आपके जीवन में भी ऐसे कोई ऑनलाइन मेंटर हो, तो उनके नाम कमेंट करें। हर किसी को सीखने नए रास्ते मिलते रहे, यही हमारी आशा है।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment