WeHear – HearNU Shark Tank Business को प्रोमो वीडियो में देखने से Purpose Drive Pitch के लिए सभी उत्सुक हैं। इस संसोधन से भारत के कई Ear Impaired Consumer को एक व्यवस्थित समाधान प्रदान किया जायेगा।
लेकिन हमनें बिज़नेस पिच में देखा है कि ऐसे Technology को बनाने बहुत खर्च लग जाता है और आय के सिमित पर्याय होते हैं। क्या इस WeHear – HearNU Business को निवेश मिलेगा ? और क्या यह सभी के लिए उपयोगिता प्रदान कर पायेंगे।
WeHear Vision
WeHear Vision है कि वह Partial and Complete Ear Impaired User को आसान और आरामदायक रोजमर्रा उपयोग के लिए Hearing Solution प्रदान करे।
WeHear Founder
WeHear Founder – कनिष्क पटेल (Kanishka Patel)
WeHear – HearNU Business पर Shark Judges का Investment Guidance
शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), शार्क अमित जैन (Shark Amit Jain) और शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) को The Honest Home Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।
WeHear – HearNU Business Pitch में Founders बताते हैं कि उन्होंने ऐसे Hearing Solution बनाया है, जिनके पास कान ही नहीं है। वो बिना किसी Surgery के सुन पाते हैं। शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) ने उनकी तकनीक और समाधान को देखकर बताया कि “बहुत बढ़िया लगा यार ….very good innovation“
About WeHear – HearNU Business
GUSEC incubated WeHear – HearNU Business ने Ear Impairment के लिए Ear-Health Friendly Hearing Solutions प्रस्तुत किये हैं। Former President of India Shri Ramnath Kovind ने इस ENT and Audiologists द्वारा प्रमाणित HearNU की प्रशंसा की है।
इसके अलावा उन्हें Honourable chief minister of Gujarat Shri. Bhupendra Patel जैसे अधिकृत लोगों ने भी अपनी सहमति प्रस्तु की है। GUSEC 2018, 2019 Awards से शुरुवात करते हुए, उन्होंने कई ऐसे अवार्ड भी प्राप्त किये हैं।
2017 से WeHear इस तरह के उपकरण बना रहे हैं और यह India’s First Hearing Care Company है, जिसने इस तरह बिना किसी Surgery के Ear Impaired Consumer के लिए ear-health friendly product को प्रस्तुत किया हो।
WeHear का लक्ष्य है, वे HearNU को Pioneer of Hearing Care Community बनाये और Ear-Health Friendly Hearing Solutions बनाये। यह Purpose Driven Business को Government of India का सहयोग भी मिला है।
Telugu states से शुरुत्वात करते हुए अब 17 देशों में उपलब्ध है । Government of Gujarat के Samagra Shiksha Abhiyan पहल में 2533 को HearNU device से जांच की गयी थी और 2249 बच्चों को इससे सफल परिणाम दिखे।
WeHear Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 3, Episode 7 |
WeHear Shark Tank India Episode Air Date | 30 January 2024 |
WeHear Founder’s Name | कनिष्क पटेल (Kanishka Patel) |
WeHear Ask in Shark Tank India | ₹2.5 Crores For 1% Equity |
WeHear Deal in Shark Tank India | ₹2.5 Crores For 1% Equity + 1.5% Advisory Equity |
WeHear Investors From Shark Tank India | Peyush Bansal |
WeHear Official Website | WeHear |
HearNU Product Link | HearNU |
WeHear Review | WeHear Review |
WeHear Company Valuation | 250 Crores |
Must Read:
Kalakaram Shark Tank India Business Complete Review
Tiggle Founder को Shark Peyush ने कहा: “9 logon में Business Culture की बात कौन करता है!”
Nabhi Sutra Belly Button Oil Shark Tank India Business Complete Review
Conclusion
WeHear – HearNU Business को GUSEC और Government Of India का पूरा सहयोग है। हमनें ऐसे कई बिज़नेस देखे जिसके प्रदेश के संस्थाओं से सहकर मिला और Startup India के लिए ऐसे IIM Indore , IIM Bangalore जैसे कई जगह से सहयोग दिया जा रहा है।
कई प्रोग्राम आर्थिक मदद कर रही हैं, तो कई जगह उन्हें सूझ बुझ दी जाती है। यदि आप भी शुरुवात करने डर रहे हैं, तो ऐसे Indian Organizations और Education Institute Program पर अपने लिए योग्य सुविधा उपलब्ध करें और बिज़नेस बनाने के लिए हर प्रयास से पार होने के लिए मेहनत करें । इस संघर्ष से जुडी सीख हर किसी को आगे बढ़ने के लिए काम आती है।