Hyper Lab Shark Tank India Business Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Sports Business Pitch में Hyper Lab Lazer Product को प्रोमो वीडियो में देखते ही कई खेल प्रेरित लोगों को इसके बारे में जान्ने के लिए उत्सुकता हुई होगी। खेलकूद में अक्सर टाइमिंग पर खुदका ट्रैक रिकॉर्ड और ट्रेनिंग करने टेक्नोलॉजी द्वारा कई उत्पादों को प्रस्तुत किया गया है।

शार्क अमित को लाज़र लाइट स्पोर्ट खेलते हुए देख अन्य शार्क जज में भी हल्का फुल्का मूड बनता हुआ इस बिज़नेस पिच बताया गया है। लेकिन इसे बिज़नेस के हिसाब से समझकर शार्क जज इसमें इन्वेस्ट करेंगे या नहीं, इसे आज की इस पोस्ट के माध्यम से समझने का प्रयास करेंगे।

Hyper Lab Vision

हाइपर लैब विज़न (Hyper Lab Vision) है की वह आनेवाले स्पोर्ट और फिटनेस को टेक्नोलॉजी जोड़कर एक नया अनुभव प्रदान करें।

Hyper Lab Shark Tank India
Hyper Lab Shark Tank India

Hyper Lab Founder

Hyper Lab Founder – हितार्थ पारीख और चाहिल पटेल (Hitarth Parikh and Chahil Patel)

हितार्थ पारीख (Hitarth Parikh) ने GLS Institute Of Design से अपनी पढ़ाई की है। उन्होंने हाइपर लैब से पहले स्टूडियो कार्बन (Studio Carbon) में प्रोडक्ट डिज़ाइनर (Product Designer) की भूमिका निभाने का अनुभव लिया है।

चाहिल पटेल (Chahil Patel) ने बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (Bachelor of Engineering) की पढ़ाई की है और हाइपर लैब से पहले स्टूडियो कार्बन (Studio Carbon) में उन्होंने रिसर्च और डेवलपमेंट (Research and Development) का काम किया है । वह GTU Robotics Club में छात्र शोधकर्ता और तकनीकी टीम के सदस्य (Student Researchers And Technical Team Members) भी रह चुके हैं।

Hyper Lab Shark Tank India
Hyper Lab Shark Tank India

About Hyper Lab Sporting Goods Manufacturing

हाइपर लैब (Hyper Lab) स्पोर्ट्स टेक्नोलॉजी के प्रोडक्ट्स को बनाते हैं। उनका प्रोडक्ट है हीलियस (Helios),जिसमें लेज़र की मदद से स्पोर्ट्स खेलनेवाले को खेलने की टिप्स देने और उसके परफॉरमेंस को ट्रैक करने में मदद मिलती है।

इस तकनीक से आप भाटिक दुनिया को वर्चुअल दुनिया के साथ जोड़ सकते हैं। इस लेज़र असिस्टिव डिवाइस (Lazer Assistive Device) के आंखे समाधान को देखते हुए, कई स्पोर्ट संघठन भी उनसे जुड़कर काम कर रहे हैं।

Hyper Lab Shark Tank India
Hyper Lab Shark Tank India

Hyper Lab Business पर Shark Judges का Investment Guidance

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal),शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thapar), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta),शार्क अमित जैन (Shark Amit Jain) और शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) को Hyper Lab Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।

हाइपर लैब डेमो (Hyper Lab Demo) को देखने के बाद शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) उनकी तारीफ़ करती हैं और शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thapar) ने इस प्रोडक्ट के वेलिडेशन के बारे पूछती हैं, जिसपर फाउंडर ने बताया कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और स्पोर्ट संघठन के साथ मिलकर वह काम करते हैं और वहाँ के बच्चें इसपर PHD कर रहे हैं।

Hyper Lab Shark Tank India Deal

Hyper Lab Business Final Deal – शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) के साथ ₹25 लाख फॉर 1% इक्विटी, वैल्यूएशन -₹25 करोड़ पर डील फाइनल हुई।

Hyper Lab Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 3, Episode 18
Hyper Lab Shark Tank India Episode Air Date14 February 2024
Hyper Lab Founder’s Nameहितार्थ पारीख और चाहिल पटेल (Hitarth Parikh and Chahil Patel)
Hyper Lab Ask in Shark Tank India₹10 लाख फॉर 1% इक्विटी
Hyper Lab Deal in Shark Tank India₹25 लाख फॉर 1% इक्विटी
Hyper Lab Investors From Shark Tank IndiaAman Gupta
Hyper Lab Official WebsiteHyper Lab
Hyper Lab ReviewHyper Lab Review
Hyper Lab Company Valuation₹25 करोड़

Must Read:

Urban Space Shark Tank India Business Complete Review

Vold Energy Drink Shark Tank India Business Complete Review

Shark Tank India पर Marketing करने आये हो कि बात पर शार्क जज का विवाद!

Conclusion

शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 पर आये हाइपर लैब डेमो (Hyper Lab Demo) को देखने के बाद यदि आप में से कोई इसका इस्तेमाल कर रहा हो, तो इस प्रोडक्ट के अनुभव को जरूर साझा करें।

यह एक आम प्रोडक्ट नहीं है, जिसके बारे में हर कोई समझ सकें। एक स्पोर्ट प्रेमी द्वारा कमेंट में बातचीत को देखने के बाद सभु यूजर को इस बिज़नेस की बातचीत को सही अर्थ में समझने के लिए मदद मिलेगी।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment

Mamaearth Parent Honasa Consumer Shares में गिरावट! Tata Motors Shares Fall Below ₹1,000: Key Analyst Insights Devara Part-1 Trailer: Mixed Reactions From Fans All Updates: PN Gadgil Jewellers IPO Opens Today What Are The Satellite Features of The New iPhone 16?