Ritesh Agrawal के OYO Rooms के साथ जो Startup Founder Journey रही है, उससे Youngrepreneurs काफी प्रभावित हैं । उनसे उनकी गलतियों से लेकर व्यवहारिक अनुभव को जान्ने के लिए हर Startup Entrepreneur की मनचाह है।
Shark Tank India Season में पर Aage ki Socho with Upgrad को Episode 5 में बताया गया, जिसमें Upgrad Learner को Shark Judge से सवाल करने मौका दिया जाता है।
इस एपिसोड में कुशाग्रा सक्सेना (Kushagra Saxena) द्वारा शार्क रितेश अग्रवाल (Shark Ritesh Agrawal) से शार्क जज काफी प्रभावित हुए और किस तरह जवाब दिया, इस बारे में देखते हैं।
OYO Founder Ritesh Agrawal ने Aage ki Socho with Upgrad में गलतियों से सीखने के बारे में क्या बताया!
Shark Ritesh Agrawal से Upgrad Learner कुशाग्रा सक्सेना (Kushagra Saxena) का सवाल था -“मैं जब कॉलेज गया तो Final Year में मेरा placement हुआ, एक Oil and Gas Company में तो मैं Refinery में काम करता था। Actually मेरा जो जॉब था, वो Shift में था।
हर 2 दिन में मेरा Shift change हो रहा था । मेरा Body Clock इतना Disturb हो चूका उस वजह से कि मुझे Health Problems होने लगी तब मैंने सोचा ये चीज़ तो नहीं चलेगी । Then I researched ऐसी कौनसे field है,जिसमें मैं आगे बढ़ सकता हूँ।
Data Science was one of the Field then Upgrad came into picture in my life, Upgrad का जो curriculum था वो बहुत Flexible था, Online था thats why I chose Upgrad। Ritesh Sir I wanted know from you के being an Young Entrepreneur ऐसी वो कौनसी गलतियाँ हैं,जो मैं avoid कर सकता हूँ आगे जाके?”
Shark Ritesh Agrawal ने Upgrad Learner कुशाग्रा सक्सेना (Kushagra Saxena) से कहा कि -“देखो generally लोग पूछते हैं -क्या अच्छा कर सकता हूँ। पर गलितयों से सीखना वो मेरे हिसाब से बड़ी आपकी सोच को दर्शाता है। मेरे हिसाब से इसमें 2 बड़ी चीज़ हैं;
पहला – जल्दी हार नहीं मानना। मैं हमेशा कहता हूँ – keep digging there is light at the end of the tunnel ! अगर आधे में छोड़ देंगे तो अँधेरा है, सूरज का उजाला कभी देख ही नहीं पायेंगे। दूसरा – आपके जो 5 लोग आपके आस पास हैं, उनके हमेशा mean या average रहेंगे।
उसके कारण कोशिश करे, अच्छे talent जोड़े। अच्छे लोगों के आस पास रहे, जिनसे आप अपने आप को बेहतर कर सके। क्योंकि आप कभी best नहीं हो सकते। हमेशा better हो सकते हैं, कि आपको अपने आप से improve कर सकते हैं।”
Must Read:
Ghazal Alagh’s Work-Life Balance में Infosys, LinkedIn, Netflix, और Reddit Founders पर नई बातचीत!
Inshorts Founder Azhar Iqubal ने बताया English से ज़्यादा Business Language जरूरी है!
Conclusion
OYO Founder Ritesh Agrawal ने गलतियों से 2 बातों की सीख पर जो Entrepreneurs के लिए बात प्रस्तुत की है, वो बहुत ही रोचक और आगे बढ़ने के लिए उपयोगी साबित होगी।
उन्होंने अंदरूनी जज़्बे पर अपने आप में जीतने के विचार को जगाये रखने की बात कही और बाहर के वातावरण और आपके ख़ास लोगों में भी उस ही लक्ष्य को लेकर योगदान बना रहे, उसके लिए सही चुनाव पर भी बात बताई है। Startup Business के दौरान कई बार हम बाहरी कारण में उलझे रहते हैं।
शार्क जज ने इतने काम शब्द में पूरा एक दृष्टिकोण सबके सामने रख दिया, जिससे आप अपने लक्ष्य की और पूरी तरह समर्पित होकर काम कर सके और सफलता तक तैयार होकर समाधान प्रदान कर सके।