Shark Tank India Season 2 Sayonara Women Wear Business के प्रोमो में बिज़नेस पिचर साहिल बता रहे हैं कि 500 साल से Woman Wear Peti Coat में कोई नवाचार नहीं किया गया है, इस बारे में शार्क के साथ महिलाओं के कपड़ो में नए बिज़नेस को प्रस्तुत किया है। शार्क टैंक इंडिया के मंच पर इस प्रोडक्ट कि प्रस्तुति करते वक़्त थोड़ा हास्य का माहौल बनता हुआ, हमें प्रोमो वीडियो में बताया गया है।
Sayonara Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 2, Week 4 Episode 18 |
Sayonara Shark Tank India Episode Air Date | 25 January 2023 |
Sayonara Founder Name | साहिल शाहा (Sahil Shaha) |
Sayonara Ask In Shark Tank India | 1 Crore for 10% Equity |
Sayonara Deal In Shark Tank India | No Deal |
Sayonara Company Valuation | 10 Crore |
Sayonara Investor Name | No Deal |
Download Our Application From Google Playstore:- Shark Tank India In Hindi App
Sayonara Women Wear Business Vision
Sayonara Women Wear महिलाओं को सुविधा देने के लिए Saree Peticoat को नए डिज़ाइन के साथ प्रस्तुत करना चाहते हैं।
About Sayonara Women Wear Business
Shark Tank India Season 2 Sayonara Women Wear Business महिलाओं के साड़ी पहनके होनेवाली दिक्क्त के बारे पेप्रोडक्ट बनाया है। वह कहते हैं की सालों से सभी महिलाएं दिक्क्त से गुज़रती हैं, लेकिन इसके लिए कोई सलूशन नहीं आया है। जब भी वव वाशरूम जाती है, उनकी साड़ी को बॉर्डर खराब हो जाती है और उसे संभालना बहुत मुश्किल होता है। इसलिए उन्होंने Sayonara Women Wear Peticoat में string लगयी है, जिसकी मदद से वह हाथ में कपडे को फोल्ड करके बाथरूम का इस्तेमाल आसानी से कर पाएंगे।
शार्क नमिता ने बताया की यह प्रॉब्लम सही से पिचर ने पत्ता की है और इस आईडिया से काफी लोग इसे बनाएंगे लेकिन इनसे नहीं खरीदेंगे। बिज़नेस पिचर साहिल ने Patent भी फाइल किया है, जिसपर शार्क्स ने बताया की यह प्रोडक्ट को आसानी से कोई भी बना सकता है।
Conclusion
Shark Tank India Season 2 Sayonara Women Wear ने आईडिया काफी बढ़िया बताया, जिसपर शार्क नमिता ने कहा की सभी लोग इसे इस्तेमाल जरूर करेंगे। लेकिन शार्क अमन ने भी स्पष्ट कहा कि इसे बिज़नेस न बनाये और इसपर समय बर्बाद न करें। शार्क पीयूष ने भी उनके Sayonara Logo को बदलने कि सलाह दी।
Shark Tank India Season 2 Sayonara Women Wear कि पिच में काफी हंसी मज़ाक का माहौल भी बना लेकिन उन्होंने काफी आत्माविश्वास के साथ अपनी प्रस्तुति जारी रखी और Pre-revenue और Moonlighting जैसे कई बिज़नेस शब्द के बारे में प्रतिक्रिया भी दी। एक व्यवहारिक अनुभव से ही बड़े बिज़नेस बनते हैं, इसलिए हमनें कई ऐसे लोग देखें है जो बिज़नेस से जुड़कर अपनेआप ये शब्द सीख लेते है, विपरीत किताबी ज्ञान के बावजूद बड़े बिज़नेस नहीं बना पाते हैं। हिंदी में बातचीत करते हुए और सीखते हुए, इस बात का जरूर ख्याल करें कि पढ़े लिखे लोग भी कम पढ़ें हुए लोगों के नीचे इसलिए काम करते हैं, क्योंकि बिज़नेस कि बातों को अमल करने में इंटरप्रेन्योर पूरी तरह व्यस्त रहते हैं।
Must Read:- Shark Tank India Season 2 Episode 18
Shark Tank India: Licksters Popsicles Fruit Pops & Ice Cream
Shark Tank India: NeoMotion Assistive Solutions Business Review
Shark Tank India: Ekatra Handmade Complete Review