Unseen Pitch PiChem Shark Tank India Full Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Unseen Business PiChem Pitcher Prajwal की तारीफ़ सभी शार्क्स करते हैं। २१ वरह कि उम्र के इस इंटरप्रेन्योर ने अपने टेंडर और बिज़नेस करने कि दिलचस्पी से सभी को अपनी एनर्जी से प्रभित कर लिया। शार्क्स ने विश्वास जताया कि वह पैसे जरूर कमाएंगे। आगे चलकर वो इस दृष्टिकोण से काफी सीखेंगे और बड़ा बनने के लिए लाबेलियत हासिल कर लेंगे।

Unseen Pitch PiChem Shark Tank India Full Review
Unseen Pitch PiChem Shark Tank India Full Review

Unseen Business PiChem Product को अनोखे बिज़नेस मॉडल के रूप में इसके कई कठिन मुद्दे भी शार्क्स ने बताये। हालांकि निवेश के अलावा भी शार्क्स ने बिज़नेस पिचर को गाइडेंस दिया और प्रोत्साहित किये। Shark Tank India Youngpreneur कि सबसे छोटी उम्र कि लिस्ट में Business Pitcher Prajwal का नाम जरूर होगा। उद्योग कि एक नयी लहर प्रस्तुत करते हुए इस Unseen Pitch PiChem से कई युवा इंटरप्रेन्योर प्रेरित होंगे।

About Unseen Pitch PiChem

Unseen Business PiChem प्रज्वल गुप्ता (Prajwal Gupta) ने किताब में पढ़ा था की जो इंटरप्रेन्योर या सफल व्यक्ति बनने के लिए अगर वह अपनी कम उम्र से शुरू करता है, तो वह कुछ न कुछ कर ही लेता है। अगर वो काम उम्र में शुरू करता है, तो वो गलती करके उससे सीखकर फिर कुछ नया कर सकता है। इससे वह एक दिन कुछ न कुछ बन ही जाता है। उन्हें बार बार चीज़ खराब होने के मामले में Product solution बनाना था। वे खुद भी इसपर घर से कोशिश कर चुके थे।

Unseen Pitch PiChem Shark Tank India Full Review
About Unseen Pitch PiChem

इसका अध्ययन करते हुए, उन्होंने 12 वि कक्षा में CSIR-Indian Institute of Toxicology Research, Lucknow, के laboratory में इंटरव्यू देकर इसका प्रोटोटाइप बनाने के लिए काम किया। इस इंस्टिट्यूट में लोग अपना पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद ट्रेनी के रूप में ज्वाइन करते हैं। इन्होंने इस प्रोडक्ट पर काम करते हुए, रेलवे वर्कशॉप में जाकर वह के स्टाफ को समझकर उसके हेड के पास 10 से 15 ड्राफ्ट प्रपोजल द्वारा बार बार प्रोडक्ट समझाते रहे। जब उन्होंने डेमो माँगा, तो उन्होंने रेलवे की बोगी में प्रस्तुत करने के बाद टेंडर हासिल कर लिया।

Unseen Pitch PiChem Features USP

  • Unseen Pitch PiChem Business अपने प्रोड्कट पतीच करते हुए जुटे खराब हो जाए या फ़ोन पानी में डूब जाए इस समस्या को प्रस्तुत करते हुए बातचीत शुर करते हैं । इन समस्याओं के लिए अपने Range of Disruptive Magical Solutions के बारें में बताया।
  • PiChem Business के 4 product हैं;

PiChem – Ever Pristine for Shoes, जो Footwear Segment के लिए बनाया गया है। मंच पर प्रज्वला ने बताया कि ४-५ घंटे तक इसपर जूस या कुछ और वस्तु गिर जाए तो भी जूते खराब नहीं होंगे। इस केमिकल का असर ज्यादा से ज्यादा २४ घंटे तक रह सकता है।

Unseen Pitch PiChem Shark Tank India Full Review
Unseen Pitch PiChem Features USP

PiChem – Ever Pristine for Hospitals, Office and Houses ऐसा सलूशन है जो अस्पताल में इस्तेमाल कर सकता हैं । इसे घर में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
इनका एक प्रोडक्ट है जिसका नाम है – Xcoat for vehicles, जो वहां को बचाने का काम करता है। और दूसरा Savetronics for Electronics जो मोबाइल और सर्किट बोर्ड़ जैसे साधन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

Unseen Pitch PiChem Business Sales Statistics

  • Unseen Pitch PiChem Business का ग्रॉस मार्जिन 50% है।
  • उन्होंने मंच पर बिज़नेस पिच कि तब तक इस बिज़नेस को 8 महीने हुए थे।
  • इस समय तक उनकी पूरी सेल्स 11 से 12 लाख हो चुकी थी।
  • पिछले महीने रुपये 1 लाख 77 हजार कि सेल्स रेल्वी टेंडर से हुई थी।
  • उनकी इस साल कि सेल्स टर्नओवर 25 से 30 लाख का होगा ऑफर उन्हें North Eastern DRM Lucknow से टेंडर मिल जाता है। टेंडर न मिलने पर भी वे 15 से 18 लाख सेल्स कर लेंगे।
Unseen Pitch PiChem Shark Tank India Full Review
Unseen Pitch PiChem Business Sales Statistics

Unseen Pitch PiChem Business Vision

Unseen Pitch PiChem Business का अपने लक्ष्य पर विश्वास है कि हर घर और हरेक इंडस्ट्री तक पहुँच सके।

Unseen Business PiChem Business Founder

प्रज्वल गुप्ता (Prajwal Gupta) पाईकेम बिज़नेस की प्रस्तुति करने शार्क टैंक इंडिया पर आते हैं। वह केवल 21 वर्ष के हैं और वह लखनऊ के हैं। प्रज्वल गुप्ता ने Btech in CS किया है। वह पूरा समाय इस ही काम से जुड़े हैं। वे अपनी पढाई पूरा करेंगे। उनका मानना है कि पढाई अलग है। जीवन के लिए और बिज़नेस के लिए भी अध्ध्य्यन लगता है , लेकिन वह अलग है। उनके पिता का नाम सुधीर कुमार गुप्ता (Sudhir Kumar Gupta) है। वह और प्रज्वल के नानाजी इस कंपनी के डारेक्टर है।

Unseen Pitch PiChem Shark Tank India Full Review
Unseen Business PiChem Business Founder

Unseen Business PiChem Equity Structure

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

PiChem Business डायरेक्टर प्रज्वल के पिताजी और नानाजी है। उन दोनों में 50-50 प्रतिशत इक्विटी बाटी हुई है। शर्म अमन ने स्पष्ट किया कि वह बिज़नेस के निर्णय में प्रज्वल के खिलाफ कभी नहीं जायेंगे। निर्णायक के रूप में उन्हें हमेशा सहयोग मिलेगा।

PiChem Initial Investment Ask – ₹40 लाख फॉर 5 परसेंट इक्विटी

PiChem Company Valuation – ₹8 करोड़

Shark Tank India PiChem SWOT Analysis

बिज़नेस मैनेजमेंट की पढाई में कई स्तर पर SWOT Analysis के बारे में पढ़ाते हैं। हम यह आम विषय को इस बिज़नेस द्वारा पेश करने का मौका ले रहे हैं। आम शब्द में कहे तो SWOT माने Strength , Weakness , Opportunity और Threat होता है। अपनी निजी ताकत और खामी को Strength और Weakness में वर्गीकरण किया जाता है। बाह्य और बाजारी मौके और कठिनाइयों को Opportunity और Threat में वर्गीकरण किया जाता है। इससे बिज़नेस को अपने और बाजार के बारे में समझने में आसानी होती है और अपने आगे के काम के लिए नियोजन करने में मदद रहती है।

Shark Tank India Unseen Pitch PiChem Business Opportunity

B2B Sales

इस केमिकल सलूशन का इंडस्ट्री में बहुत उपयोग हैं। ऐसे बड़ी संस्थाओं से जुड़कर इसे प्रोडक्ट को बड़े टेंडर मिल सकते हैं। लेकिन इस विस्तार और स्वीकार को समझकर आगे बढ़ाना उचित रहेगा। बहुत मेहनत और कठिनाइयों के बाद इसमें कही जाके सफल होने का मतलब नहीं है।

शार्क अनुपम ने बताया कि बड़े होशियार लोग कैसे भी करके सुलझाने के चक्क्र में गलत प्रॉब्लम सोल्वे करने में जुटे रहने के कारण सफल नहीं होते हैं। साल दो साल में अगर मान्य सफलता प्राप्त न हो इसे छोड़ देना चाहिए और इससे बढ़िया प्रॉब्लम के ऊपर काम करना चाहिए। लेकिन अभी उन्हें अपने B2B Sales पर फोकस करके कोशिश जरूर करनी चाहिए, क्योंकि वहाँ उन्हें इस प्रोडक्ट पर सफलता मिल सकती है।

Shark Tank India Unseen Pitch PiChem Business Threats

Problem Identification

शार्क अश्नीर ने बताया कि बाकी सब कुछ ठीक है, लेकिन उनके सबसे पहले कदम से उन्हें प्रॉब्लम ही नहीं समझ आया है। उन्होंने बताया कि यह बिज़नेस उस तरह है, जैसे कि वह इन्शुरन्स बेच रहे हैं । जिसके पैसे वो भर रहे हैं और प्रॉब्लम से बचने उन्हें रोज इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना है। जहाँ बहुत काम संभावना है कि कोई वस्तु खराब हो। ऐसे में रोज इसका इस्तेमला कर पाना मुश्किल है।

Shark Tank India Unseen Pitch PiChem Business Strength

Entrepreneur Mindset

Unseen Pitch PiChem Founder Prajwal Gupta से सभी शार्क्स बहुत प्रभावित होते हैं। इतनी कम उम्र में उनकी इंटरप्रेन्योर बनने की कुशलता को देख शार्क अनुपम ने जताया की भारत का भविष्य ऐसे युवा के हाथों बहुत सुरक्षित है। मंच पर शार्क्स ने सहमति जताई की अगर प्रज्वल गुप्ता कंपनी बने तो सभी शार्क्स उनपरनिवेश कर लेंगे। उन्होंने कम उम्र में रेलवे टेंडर लेकर बेचने का प्रयास किया वही बड़ी बात है।

Unseen Pitch PiChem के लिए शार्क पीयूष ने भी बताया की वह इतनी कम उम्र में वह ऐसा कुछ नहीं कर रहे थे। वह तो उन्हें एक फ़ास्ट गरवाएँग बिज़नेस देकर उसे चलाते रहने देने के मंतव्य बना रहे थे।शार्क अमन ने भी व्यंग्य करते हुए कहा की प्रज्वल खुदको एम बी ऐ बता सकते है, क्योंकि उन्हें माल बेचने आता है। बिज़नेस पिचर की इतनी सराहना करते हुए भी बिज़नेस में निवेश पर क्या बातचीत होती है इसपर चर्चा करते हैं।

Shark Tank India Unseen Pitch PiChem Business Weakness

Only B2B Market

सहरक अमन ने प्रस्तुत किया कि ऐसे प्रोडक्ट्स ने कस्टमर से बेचने कोशिश कि है और कामयाब नहीं हुए हैं। इसका इस्तेमला वहाँ बहुत काम है। ज्यादातर ऐसे गवर्नमटें जैसे संस्था से जुड़कर B2B बिज़नेस बन सकता है। यह एक सिमित मार्किट मॉडल हो जाता है। शार्क पीयूष ने भी यही जताया कि ऐसे बाजार इ काम करने और अउ जो केटेगरी है, जहां कस्टमर को खुद मेहनत करके अपने वस्तु पर समय निवेश करने योग्य नहीं है, इसमें निवेश करने यह योग्य समय नहीं है।

Conclusion

Shark Tank India Unseen Pitch PiChem Final Deal तो नहीं मिलती है, लेकिन सभी शार्क बिज़नेस पिचर प्रज्वल के इंटरप्रेन्योर गुण कि बहुत तारीफ़ करते हैं। यह प्रोडक्ट एक अनोखी मार्किट केटेगरी को केंद्रित करती है। इसपर स्वीकार हो जाए तो सेल्स के डाकडे सीधे बढ़ सकते हैं। लेकिन इसमें वह संस्थाए पर्याप्त सेल्स से हट जाए तो वही बुसिनेस टूट भी सकता है।

Unseen Business PiChem जैसे अन्य प्रोडक्ट कि सूची हमनें देखी । इसपर हमें ज्ञान हुआ कि काफी ऐसे बिज़नेस हैं, जहां बड़े बड़े प्लेयर हैं। इस बिज़नेस कि पहचान ही आम जानत में नहीं होती है । काम इतने कठिन नहीं होते हैं, लेकिन हम ऐसे मार्किट सेगमेंट में नहीं जाते, जहाँ हमनें काम न किया हो। इंटरप्रेन्योर के रूप में उत्सुकता रखें तो ऐसे कई प्रोबलम पर बिज़नेस बनाये जा सकते हैं। ऐसे केस स्टडी करके चर्चा को जारी रखकर हम सफल बिज़नेस खड़ा करने हिंदी में रिव्यु लिखते रहेंगे।

Must Read:-

Unseen Pitch Oye Delhi Oye Shark Tank India Full Review

Witblox Shark Tank India Unseen Pitch Review

Review: PowerTree Shark Tank India Unseen Pitch

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment