Unseen Pitch Studio Beej Shark Tank India Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Unseen Business Studio Beej Business Pitcher Arundhati Kumar अपने प्रोडक्ट को शार्क्स को पेश करते हुए बिज़नेस पिचिंग शुरू करती हैं। उन्होंने शार्क्स को उनके प्रोडक्ट में इस्तेमाल होनेवाले मटेरियल को परखने का प्रयास करवाकर इसपर रूचि डाली। शार्क पीयूष ने अनुमान लगाया की वह वेस्ट (Waste) है, शार्क विनीता ने बताया की वह सिंथेटिक लेधर (Synthetic Leather) है और शार्क अनुपम ने कहा की वह रीसाइकल्ड फैब्रिक (Recycled Fabric) है। हालांकि जब बिज़नेस की बात होती है तब पता चलता है की यह इसमें से कुछ भी नहीं है।

Unseen Pitch Studio Beej Shark Tank India Complete Review
Unseen Pitch Studio Beej Shark Tank India Complete Review

Unseen Business Studio Beej Pitcher Arundhati Kumar के पिता का जो बिज़नेस है, इसके लिए उनका बिज़नेस मिशन खतरा बन रहा है। लेकिन आनेवाले समय की जरुरत देखते हुए, आनेवाली पीढ़ी ने बिज़नेस का रूप बदलकर खुदको नवीनता में ढाला है। अपनी प्रस्तुति में उन्होंने बताया की Leather Business में उनके पिता ने उनका जीवन लगा दिया और उनके जीवट होने तक वे उसपर काम करेंगे। एक Business with responsibility के उदाहरण बनाते हुए Studio Beej भारत के साथ दुनिया का एक नया रूप बाते हुए बिज़नेस पिच प्रस्तुत करता है।

Unseen Business Studio Beej Features USP

  • Unseen Business Studio Beej प्लांट बेस्ड अल्टरनेटिव्ज (Plant Based Alternatives) से बनाये जाते हैं।
  • Studio Beej Business Pitching के दौरान अरुंधती ने शार्क्स को बताये हुए Product Demo में Pineapple Leaf और Cactus Pulp से बने हुए Clutches पेश किये। Pineapple Leaf बाहर से मंगाया जाता और वह Agricultural Waste है। Wallet और Frame जो प्रस्तुत किये गए थे, वो Cork से बनता है। Cork पेड़ की छाल से प्राप्त किया जाता है।
  • Studio Beej Business ने पहले सिर्फ Women’s Accessories बेचना शुरू किया था । अब वह Men’s Accessories और अन्य प्रोडक्ट भी बनाते हैं।
  • Studio Beej Business का सारा प्रोडक्शन उनके मुंबई स्थित स्टूडियो में किया जाता है।
  • Unseen Studio Beej Business Product में इस्तेमाल होनेवाले सभी मटेरियल थोड़े मेहेंगे ही मिलते हैं। पूरी दुनिये में यह प्रोडक्ट सिर्फ एक कंपनी ही बनाती है, जो इसको पेटेंट करके बेचती है। Studio Beej, Nike, Fossil और H&M सब एक जगह से Bio Raw Material खरीदती है। Pineapple Leaf का रॉ मटेरियल फिलिपीन के एग्रीकल्चर से जमा होता है। फिर वह स्पेन में बनता है। Cactus Leather का मटेरियल मेक्सिको से आता है। कॉर्क जो है वो अब प्रख्यात हो चूका है और वह हमेशा प्रसिद्ध रहेगा।
Unseen Pitch Studio Beej Shark Tank India Complete Review
Unseen Business Studio Beej Features USP

Unseen Business Studio Beej Sales Statistics

  • Unseen Business Studio Beej Business की शुरुवात 2020 में की गयी थी ।
  • पिछले साल Studio Beej Sales 11 लाख हुई थी । इस साल उन्होंने 1.12 करोड़ की सेल्स की है। अक्टूबर महीने तक में इस सेल्स का आकड़ा १० लाख हो जायेगा और नवंबर तक रुपये 11 lakh हो जायेगा।
  • अभी सेल्स के आकड़े लाख इ लग रहे हैं, लेकिन यह 7 से 15 Lakh और 15 से 35 Lakh इस तरह बढ़े हैं।
  • उनके प्रोडक्ट के दाम रुपये 4000, रुवाये 6750 इस प्रकार से Wallet के लिए हैं। और उसकी कॉस्ट 25 प्रतिशत लगती है।
Unseen Pitch Studio Beej Shark Tank India Complete Review
Unseen Business Studio Beej Sales Statistics

Unseen Business Studio Beej Vision

पहली प्रीमियम सस्टेनेबल एक्सेसरीज और लाइफस्टाइल ब्रांड है।

Unseen Pitch Studio Beej Shark Tank India Complete Review
Unseen Business Studio Beej Vision

Must Read: Unseen Pitch Space Kidz India Shark Tank Complete Review

Unseen Business Studio Beej Business Pitcher

अरुंधती कुमार (Arundhati Kumar) स्टूडियो बीज (Studio Beej) की फाउंडर मुंबई (Mumbai) से हैं। 18 वर्ष तक वे HR के तौर पर अपना Corporate Career in Job कर रही थी। उन्होंने 2019 में बिज़नेस करने के बारे में सोचा था। साथ ही वे अपने पिता की एकलौती औलाद है, तो वे अपने पापा के लेधर बिज़नेस (Leather Business) के नया रूप देने के प्रयास से जब Sustainable Alternatives to Leather पर पढ़ रही थी, तब उनके होश उड़ गए है। ऐसे ऐसे मैटेरियल्स निकलकर आये जिसके बारे वे जानती भी नहीं थी।

Unseen Pitch Studio Beej Shark Tank India Complete Review
Unseen Business Studio Beej Business Pitcher

जबकि वे Leather Business Family से हैं। गज़ब बात यह थी की ये मैटेरियल्स कहीं मिलते नहीं थे, कोई बना नहीं रहा था और कोई बेच नहीं रहा था। Business Pitcher Arundhati Kumar ने इस बाजार के लिए सूझ बुझ बनाकर इसपर Massive Opportunity Business Studio Beej शुरू किया।

Shark Tank India Episode Studio Beej SWOT Analysis

बिज़नेस मैनेजमेंट की पढाई में कई स्तर पर SWOT Analysis के बारे में पढ़ाते हैं। हम यह आम विषय को इस बिज़नेस द्वारा पेश करने का मौका ले रहे हैं। आम शब्द में कहे तो SWOT माने Strength, Weakness, Opportunity और Threat होता है। अपनी निजी ताकत और खामी को Strength और Weakness में वर्गीकरण किया जाता है। बाह्य और बाजारी मौके और कठिनाइयों को Opportunity और Threat में वर्गीकरण किया जाता है। इससे बिज़नेस को अपने और बाजार के बारे में समझने में आसानी होती है और अपने आगे के काम के लिए नियोजन करने में मदद रहती है।

Shark Tank India Unseen Business Studio Beej Opportunity

शार्क अनुपम और शार्क पीयूष ने बताया की इस बिज़नेस की मार्किट भारत से ज्यादा International Global Market में बिज़नेस है। यह प्रोडक्ट उनको अंतर राष्टीर्य स्तर पर काफी अच्छा ब्रांड बनने का मौका देगी।

Shark Tank India Unseen Business Studio Beej Threats

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

शार्क विनीता ने बताया की उनका ब्रांड फॉन्ट Baggit वाला है। अगर वे इतना नया विचार लेकर ब्रांड बना रहे हैं, जो इतना नया है, तो उन्हें अपना अलग ब्रांड बनाना चाहिए। आगे बढ़कर बड़े स्तर पर लोगों को अपील नहीं करेगा।

Shark Tank India Unseen Business Studio Beej Strength

Studio Beej Brand का विज़न है की वह Single Biggest Opportunity in the Plant based Fashion Industry बनाकर अपने प्रोडक्ट्स को प्रस्तुत करती रहे। Studio Beej Sales Statistics पे अगर गौर करे तो पिछले 3 क्वार्टर से हर क्वार्टर में सेल्स डबल हुई है।

Shark Tank India Unseen Business Studio Beej Weakness

शार्क नमिता, शार्क विनीता, शार्क ग़ज़ल और शार्क अनुपम सभी ने डिज़ाइन पर काम करने की सलाह दी। ऐसे प्रोड्कट में डिज़ाइन के कारण ही प्रोडक्ट बिकता है। शार्क नमिता ने भी कहा की उन्होंने ऐसे बहुत बिज़नेस देखे जो Bio Material Product के Raw Material के रिसर्च के कारन डिज़ाइन पर काम करने में चूक जाते हैं। शार्क अनुपम ने भी बताय की मार्किट मिलिओनियल्स और जेन ज़ी बनता जा रहा है, ऐसे में Studio Beej के डिज़ाइन थोड़े डिस्कनेक्ट हैं।

Shark Tank India Unseen Business Studio Beej Investment Ask – ₹75 लाख फॉर 7.5% इक्विटी

Shark Tank India Unseen Business Studio Beej Company Valuation – ₹10 करोड़

Shark Tank India Unseen Business Studio Beej Final Deal

Business Studio Beej में डिज़ाइन और मार्किट स्तर के कारण अभी निवेश नहीं करते हैं।

Conclusion

Vegan Leather दो गुना नंबर से मार्किट में बढ़ रहा है। प्लास्टिक के हानिकारक प्रभाव को देखते हुए बायो मैटेरियल्स पर काफी ग्राहक की दिलचस्पी है। हम फैशन के ज़रिये दुनिया भर में काफी चीज़ का उदाहरण बन रहे हैं। ऐसे में अरुंधति जो फैशन में दिलचस्पी लेती थी, उन्होंने एक Single Mom होते हुए 42 की उम्र में बिज़नेस बनाकर कई औरतें और उनके मकसद से लोगों को प्रभावित करने का होंसला बताया है।

अपनेआप को Foolishly Brave के गुण से प्रस्तुत करते हुए एक बढ़ते सेल्स आकड़े के साथ Untapped Market और Business with purpose की स्टोरी को प्रस्तुत की है। उनके जज़्बे को और काफी यंग दिखने के लिए शार्क्स Business Pitcher Personality को सराहते हैं।

Unseen Business Studio Beej Business एक Womanpreneur Business with purpose है। लेकिन डिज़ाइन और मार्किट को लेकर शार्क के कमेंट बता रहे हैं की इसपर काम करना पड़ेगा। इस तरह के प्रोडक्ट क्यों नहीं बने हैं ? क्या यह मार्किट ओप्पोरचुनिटी है या कोई ख़ास कारण जिस वजह से ऐसे प्रोडक्ट Leather Product की जगह नहीं ले पा रहे हैं। अपनी राय के साथ उदाहरण और बिज़नेस रीज़न देकर हमारे प्लेटफॉर्म्स पर आप कमेंट कर सकते हैं।

Also Read:- Unseen Pitch Happy Bars Fit Sport Nutrition Shark Tank India

Loading poll ...

Leave a Comment