Unseen Pitch WitBlox Shark Tank India Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Unseen Pitch Witblox Business एक ऐसा व्यवसाय है, जिसे निवेश प्राप्त होता है। अपने बेटे के उदाहरण से शार्क ग़ज़ल ने अपने व्यक्तिगत दिलचस्पी बताकर बिज़नेस में ख़ास रूचि बताई और ऐसे ऑफर दिया की शार्क पीयूष और बिज़नेस दोनों इस डील में जुड़ने के लिए प्रतिभाव व्यक्त करते हुए डील फाइनल करते हैं। अपने अनुभव से सभी प्रैक्टिकल दिक्क्त को सुलझाने के प्रयास से बिज़नेस पिचर अमित ने अपने रविवार में साइंस क्लास के लगाव से इसे बच्चों में इंजीनियरिंग और नया बनाने के मानसिक विकास के लिए खेलते खेलते सिखने का अनोखा रूप बनाया है।

Unseen Pitch WitBlox Shark Tank India Complete Review
Unseen Pitch WitBlox Shark Tank India Complete Review

Unseen Pitch Witblox Business बच्चों के शिक्षा और खेलकूद के साथ उनके मानसिक विकास पर केंद्रित प्रोडक्ट है। Education Edtech Business और यूनिवर्सिटी जैसे बिज़नेस भी इसे अपने साथ जोड़ने दिलचस्प रहेंगे। साथ व्यक्तिगत रूप से माता पिता भी इसे अपने बच्चों को दिलाने के लिए सहायक रहेंगे।

Unseen Business Witblox Business Founder

Amit Modi (Founder) & Vaanchita (chief financial and strategy officer)

वाँछिता जब इंजीनियरिंग कर रही थी, वह Witblox Iintern के रूप में काम कर चुकी थी। तब वे Founder Amit के संडे क्लास में भी जाती थी। वह Typical Science Nerd थी। Avendus Capital Investment Banking में उन्होंने 3 साल काम किया। फिर उन्हें जब Witblox का ऑफर आया तोह उन्हें लगा की ये यंग स्टार्टअप में काम करने के लिए बहुत अच्छी ओप्पोरचुनिटी है। उन्हें काफी एक्स्प्लोर करने और ग्रो करने के लिए इसमें काम करने का निर्णय लिया।

Unseen Pitch WitBlox Shark Tank India Complete Review
Unseen Business Witblox Business Founder

About Unseen Business Pitch Witblox

अमित IIT Bombay में पढ़ाई करते थे। मैं रविवार को साइंस क्लब चलाते थे। वहाँ साइंस क्लास के रूप में बच्चों के लिए नया प्रोजेक्ट बनाते थे। वे टेलिस्कोप (Telescope), माइक्रोस्कोप (Microscope) जैसे वस्तुयें बनाते थे। उन्होंने देखा की बच्चों के पास आइडियाज होते थे, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक में मेजर प्रॉब्लम आता था। उन्होंने सोचा की इसे कैसे सुलझाया जा सकता है। और फिर उन्होंने Witblox Product बनाना शुरू किया।

Unseen Pitch WitBlox Shark Tank India Complete Review
About Unseen Business Pitch Witblox

उन्होंने शार्क टैंक के मंच पर एक प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया जिसको 14 साल के बच्चे ने बनाया है। उन्होंने 3 प्रॉब्लम के बारे में बताकर उसके सलूशन को पेश किया;

पहला प्रॉब्लम

बच्चे को जब आईडिया आता है उसे उसको किसी के साथ शेयर करना होता है। चाहे फ्रेंड्स हो या टीचर हो या कोई अन्य व्यक्ति हो। लेकिन जब उसे इस आईडिया पर कोई प्रतिभाव नहीं मिलता है, वह प्रेरणाहीन हो जाते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दूसरा प्रॉब्लम

जब उसको कुछ बनाना होता है तो इसको पार्ट्स नहीं मिलता है। मोटर , मैगनेट या ऐसा को पार्ट मिसिंग होता है।

थर्ड प्रॉब्लम

इलेक्ट्रॉनिक में काम काम्प्लेक्स हो जाता है। उसमें वायर्स, सर्किट्स और शॉल्डरिंग जब आ जाता है, तो बच्चे गबरा जाते हैं। और प्रोजेक्ट को छोड़ देते हैं और हाल मान लेते हैं।

Witblox मॉडुलर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट (Modular Electronic Product) है। यह ऐसे ब्लॉक्स हैं, जिससे कोई भी लॉजिक या सर्किट बना सकते हैं। एक प्रकार से वह IOT Lego की तरह काम करता है। बच्चे इसके ज़रिये अपने आईडिया को ट्रांसलेट कर सकते हैं।

इसके अलावा वे Witblox Application पे Innovative Community बना रहे हैं, जिसमें सभी बच्चे अपना प्रोजेक्ट शेयर कर सकते हैं। इसमें बच्चे के प्रोजेक्ट अच्छे लगने पर उसे देखनेवाले उसको Witcoins देते हैं। इस Witcoins से Witblox Products पर उन्हें डिस्काउंट मिलता है। इसमें प्रोजेक्ट हर कोई अपलोड कर सकता है। इससे बिना प्रोडक्ट खरीदे बच्चों को इस मंच का फायदा मिल सकेगा। और बिज़नेस को इस प्रोडक्ट में दिलचस्पी लेनेवाले ग्राहक तक अपने प्रोडक्ट बतानेका मंच अपनेआप ही Target Audience से जुड़ने मिल जाएगी।

उन्होंने लेंसकार्ट के लिए एक प्रोडक्ट डेमो बताया, जो Blind Product है। वह अवरोध को जांचने (Detect Obstacle) में मदद करता है। इसे कितनी दूरी पर डिटेक्ट करना है, इसके लिए प्रोडक्ट में सेटिंग कर सकते हैं। इसमें अवरोध आनेपर Beep Sound आता है, जिससे नेत्रहीन व्यक्ति को सावधान होने का संकेत मिल जाता है। इसमें कोई कैमरा का इस्तेमाल नहीं किया गया है। यह Sonar Sensor के द्वारा चलाया जा सकता है। उन्होंने पेरा ब्लॉक और सेंसर ब्लॉक उसका कूल डिज़ाइन इस्तेमाल करके प्रोडक्ट बनाया है।

Unseen Business Witblox Sales Statistics

  • Witblox Box Product ₹2500 का बिकता है।
  • Witblox ने अमेज़ॉन पे 2017 सेप्टैंबर से बेचना शुरू किया।
  • वे 18 हजार से ज्यादा Witblox KIts बेच चुके हैं।
  • उनके 16 लाख प्रति माह की सेल्स हो रही है।
  • 2020 से उन्होंने Witblox Application लांच किया है। 1.5 lakh एप्लीकेशन डाउनलोड किये हुए हैं। इसमें monthly active user 19 हजार हैं। एप्लीकेशन के Daily Active User 1300-1400 हैं। और Average Time Per User लगभग 12 मिनट तक है। पार्टिसिपेशन और इंगेजमेंट को जांचे तो 40 से 45 अपलोड प्रति दिन देखे जा रहे हैं।
  • Target Audience Focus अभी 8 से 16 उम्र के लोग हैं।
Unseen Pitch WitBlox Shark Tank India Complete Review
Unseen Business Witblox Sales Statistics

Unseen Business Witblox Vision

हर बच्चा जिसको साइंस और टेक्नोलॉजी में इंटरेस्ट है, उसको इंस्पायर कर सके।

Shark Tank India Unseen Pitch Witblox Investment

Witblox Initial Investment Ask – ₹60 लाख फॉर 3% इक्विटी
Witblox Company Valuation – ₹20 करोड़

Shark Tank India Unseen Business Witblox Final Deal

Counter Offers

₹60 लाख फॉर 10% इक्विटी by शार्क ग़ज़ल
₹60 लाख फॉर 10% इक्विटी by शार्क पीयूष
₹60 लाख फॉर 10% इक्विटी by शार्क ग़ज़ल एंड शार्क पीयूष

Business Pitcher Counter for Counter

₹60 लाख फॉर 5% इक्विटी

Witblox Final Sharks Deal – शार्क ग़ज़ल और शार्क पीयूष ने ₹60 लाख फॉर 10% इक्विटी पे फाइनल डील की।

Witblox Company Valuation – ₹6 करोड़

Shark Tank India Episode Witblox SWOT Analysis

बिज़नेस मैनेजमेंट की पढाई में कई स्तर पर SWOT Analysis के बारे में पढ़ाते हैं। हम यह आम विषय को इस बिज़नेस द्वारा पेश करने का मौका ले रहे हैं। आम शब्द में कहे तो SWOT माने Strength, Weakness, Opportunity और Threat होता है। अपनी निजी ताकत और खामी को Strength और Weakness में वर्गीकरण किया जाता है। बाह्य और बाजारी मौके और कठिनाइयों को Opportunity और Threat में वर्गीकरण किया जाता है। इससे बिज़नेस को अपने और बाजार के बारे में समझने में आसानी होती है और अपने आगे के काम के लिए नियोजन करने में मदद रहती है।

Shark Tank India Unseen Business Witblox Opportunity

Globally Market में ऐसे समान प्रोडक्ट बेचनेवाला कोई प्रतिस्पर्धी अभीतक नहीं है। यह अपने शरीर से प्रेरणा लेकर डेजाइंग किया गया है। जिस प्रकार हमें खाना खाकर एनर्जी मिलती है, इसमें बैटरी से काम करने की सुविधा बनाई गयी है। हम जैसे आँख, नाक, कान और चमड़ी से सेंस कर पाते हैं, वीटबलोक्स में सेंसर्स लगाए गए हैं, जिससे सेंस करके प्रोजेक्ट प्रोडक्ट काम कर सके।

Shark Tank India Unseen Business Witblox Threats

Edtech Company जो रोबोटिक्स में जाते हैं, वे १ करोड़ तक कमा लेते हैं। वे कम समय में सर्विस के साथ प्रोडक्ट शुरू कर सकते हैं। इस तरह बड़े बड़े बिज़नेस आते ही इस बिज़नेस पर हावी हो जायेंगे और यह उसके सामने लड़ नहीं पायेंगे। इसलिए बिज़नेस अभी फिट बिज़नेस में नहीं मान सकते हैं और इसे खतरा रहेगा।

Shark Tank India Unseen Business Witblox Strength

Witblox एक खेलने का ऐसा प्रोडक्ट है, जिससे बच्चे में सिखने की उत्सुकता को बरकरार रखने रिसोर्स को उपलब्ध कराया गया है। हर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने के लिए कुछ साधन बच्चे जमा नहीं सकते हैं। इसके लिए उन्होंने सेंसर और सर्किट का बेसिक ढांचा बनाकर एक किट प्रदान किया है। इसके साथ साथ सीए इस्तेमाल करने और प्रेरणा दिलाने के लिए Witblox Application द्वारा बच्चे को प्रोत्साहन के साथ साथ नए आईडिया के लिए प्रेरणा के उदाहरण दिलाने का Target Audience Community बनायी है।

Shark Tank India Unseen Business Witblox Weakness

यह जो प्रोडक्ट है, इसे इस्तेमाल करनेवाले बच्चे हैं। बहुत कम बच्चे खुद से कहेंगे की उन्हें यह खरीदना हैं। इसे फायदा है, इस बारे में बिज़नेस को सेल्स और मार्केटिंग द्वारा डिमांड बनानी पड़ेगी। और अभी के बिज़नेस स्तर पर इसकी काफी कमी है और इस कारण काफी पोटेंशियल मार्किट मोनेटाइज करने मुश्किल बन सकता है।

Conclusion

Unseen Pitch Witblox Business को देखें तो टेक्निकल रूप में कोई प्रतिस्पर्धी नहीं है। लेकिन अगर शार्क ग़ज़ल का अनुभव देखे तो, इस उद्देश्य से खरीदने के लिए Innovative Product मार्किट में मौजूद हैं। बिज़नेस रिव्यु द्वारा सिखने सिखाने मकसद को और साकार करने आप हमें ऐसे और बिज़नेस के केस स्टडी बनाकर चर्चा कर सकते हैं। बाकी बिज़नेस की क्षमता और तैयारी के साथ सभी को साथ में स्टडी करते हुए आप इस केटेगरी पर माक्रेट स्टडी करके बिज़नेस दृष्टिकोण से आकलन जारी रख सकते हैं।

Unseen Pitch Witblox Business में बिज़नेस के अलावा सिखने के तरीके पर फोकस डालकर कुछ नया करने की सोच भारत के सामने रखी है। ऐसे कई प्रॉब्लम हैं, जब हमें भी लगता है काश ऐसे पढ़ने मिलता, ऐसे कुछ अच्छा करने मिलता। शार्क टैंक इंडिया जैसे विचार के साथ अपने ऐसे प्रॉब्लम को सोल्वे के आइडियाज को चर्चा करके हम भी मेक इन इंडिया में एन्त्रेप्रेंयूर्शिप जर्नी शुरू कर सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं आज की पोस्ट में काफी दृष्टिकोण पर दिमाग की प्रतिक्रया आयी होगी और आप इसके साथ और इंटरनेट सर्च करते हुए बिज़नेस के बारे में सिख पायेंगे।

Must Read:-

Imagine PowerTree Shark Tank India Unseen Pitch Complete Review

Shark Tank India Unseen Pitch EUME Massager Backpack Review In Hindi

Unseen Pitch Studio Beej Shark Tank India Complete Review

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment