Ritesh Agarwal ने Shark Tank India Episode 29 के अंत में आनेवाले Ask The Shark में Jagjeeth Singh, Hisar के Plan B In Business के बारे में बातचीत की।
हमें अक्सर घरवाले और दोस्त बताते हैं Backup Business Plan क्या है, और Jagjeeth ने भी शार्क जज से उनके OYO Business के Plan B की कहानी को पूछते हुए, एक Entrepreneur Plan को समझने के लिए सवाल किया।
What is plan B strategy? के बारे में Shark Ritesh Agarwal ने क्या बताया?
Ritesh Agarwal को Shark Tank India पर Entrepreneur का Backup Plan होना चाहिए, या नहीं इसपर Ask The Shark में Jagjeeth Singh ने सवाल किया क्योंकि उन्होंने अपनी पढ़ाई भी चढ़ दी थी और व्यवसाय कर रहे थे।
ऐसे में उन्होंने OYO की शुरुवात के वक़्त कैसे अपने लिए Business Backup Plan B के लिए अपने विचार रखे थे, उसके लिए Entrepreneur Mindset से बताने के लिए कहा। Shark Ritesh ने अपने Plan B के विचार भी बताये और लोगों के विचार के समावेश के साथ सभी बातों का निचोड़ भी अंत में बताया।
What does the plan B stand for? की पृष्टभूमिका देते हुए Shark Judge Ritesh Agarwal ने बताया कि – “देखिये Backup Plan बताने के लिए तो सही होता है। पर एक Entrepreneur के लिए Frankly इतनी उनके अंदर दिल होनी चाहिए के मैंने जीतना ही जीतना है ! के really वो Backup Plan का मतलब नहीं रह जाए!” इस बात को प्रमाणित करते हुए उन्होंने आगे अपनी बात भी बताई -“बारवी कक्षा के बाद मैंने एक कंपनी की शुरुवात कर दी, तो उसमें जो है घर परिवार में बड़ी डाँट पड़ी कि – क्या चल रहा है तुम्हारा?
कैसे तुम छोड़ सकते हो?” इस तरह के सवाल से हम सब गुज़रते हैं, इसलिए शार्क रितेश ने अपने जवाब को विस्तार से बताया, जो उन्होंने अपनी माँ से बताया – ” तो मैंने माँ से यही convince किया कि, मुझे एक साल का Gap Year लेना है। अगर ये एक साल में कंपनी अच्छी बन गई। तब तो लम्बी करने दो। अगर नहीं बानी तो मैं अपने दोस्तों कि तरह पढ़ाई में लग जाऊंगा। “
उन्होंने असल में What is the meaning of B plan? का Secret बताया कि – “पर मेरे दिल में ऐसा कोई इंटरेस्ट नहीं था। मैं बस उन्हें किसी तरह से convince करना चाहता था, कि मुझे एक साल की महूलत मिल जाए । मेरा मानना है अगर आप मेहनत कर रहे हो अच्छा काम कर रहे हो।
तो आपको result मिलेगा। पहले में नहीं, दूसरे में नहीं, मिलेगा ही सही! आप बस लगे रहे, तो मैंने वही किया और आगे चलके उसका impact मिला। तो मेरा यही सुझाव है कि Plan B रखिये क्योंकि रखना चाहिए। पर एक इंटरप्रेन्योर कि ज़िंदगी में जीतना बनता ही है। अब वो समय कितना लगता है,वो सवाल है। पर आप eventually जीतेंगे ऐसा मेरा मानना है।”
Must Read:
Indian Canva Version को Shark Tank Companies ने भी इस्तेमाल किया है!
Shark Tank India में आये इस बिज़नेस पिचर को Hearing Disability है और वह Himalayan Trek चढ़ चुकी हैं!
22 वर्ष की उम्र में Startup Business को दो नए Financial Sharks मिल गए!
Conclusion
What does plan B mean in business? पर Shark Ritesh ने जो Ask The Shark में Shark Tank India Episode 29 के अंत में बातें बतायी उसे Host Rahul Dua ने भी कहा कि सार्क जज कि माने तो Plan B काट दो और अपने लक्ष्य पर फोकस करें।
Business Contingency Plan के बारे में और Business Plan B पर अपना रिसर्च जरूर करें। आम तौर पर जो सीख मिलती है, वह Business Plan B के लिए बताये जाते हैं, जिसमें आपको आपककी पूरी मेहनत छोड़कर बिज़नेस से हार मानने बताया जाता है।
लेकिन यदि बड़े Business Entrepreneur कि तैयारी और पढ़ाई में Business Contingency Plan B के बारे में बताया गया है, जो Business लक्ष्य को सिद्ध करने के विविध प्लान पर काम करने के बारे में बताता है।