Shark Tank India Business Pitch में हमने अक्सर शार्क को पूछते हुए देखा है, कि Co-Founder अपने Business Pitch में क्यों हाजिर नहीं हैं। अपने व्यवसाय का प्रतिनिधित्व करते हुए, जहाँ कोई न कोई फाउंडर की मौजूदगी पे सवाल हो जाते हैं, आज की इस बिज़नेस पिच में सभी 5 Co-Founder अपने लिए Business Investment Ask लेकर आयें हैं।
हालांकि शार्क्स हमेशा Cap Table पर निर्णय के लिए एक Decision Maker की तलाश भी रखते हैं। इस बिज़नेस आईडिया की पूरी जानकारी में Indian Market Solution की और ख़ास झुकाव होने से कई बातों को सीखने का मौका मिलेगा।
क्या 5 Co-Founder की Business Pitch ले पायेगी 5 Shark Deal?
5 Co-Founder की Business Pitch को प्रोमो वीडियो में 5 Shark से Business Deal लेने अपनी अनोखी प्रस्तुति बताई है। शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), ने भी इस फाउंडर की बिज़नेस पर super impressed हुए और उन्होंने Creative Hatti Co-Founder से कहा कि – “आप बहुत Sharp और Analytical हैं, मुझे लगता है – आप बहुत दूर जायेंगे!”
इन 5 Co-Founder ने Creative Hatti Business को मंच पर प्रस्तुत किया है। उन्होंने अपनी बिज़नेस पिच में बताया है कि – Creative Hatti के graphics न सिर्फ Startups बल्कि बड़ी बड़ी कंपनी जैसे Amazon ,Flipkart और Paytm, सभी यूज करते हैं।
इतना ही नहीं कई सारी Shark Tank Companies ने भी उनके Graphics यूज कर चुके हैं। आप उनकी वेबसाइट पर Sharks Graphics भी देख सकते हैं –
इन 5 Co-Founder ने बड़े ही आत्मा विश्वास के साथ अपने काम को अन्य प्रतिस्पर्धी के साथ 5 Sharks के पास प्रस्तुत किया। शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) ने उनसे पुछा कि – “ये Shutterstock Deposit Photos से similar है?”
तब फाउंडर ने बहुत सरलता से अपने काम की पकड़ को साबित करते हुए बताया कि वे उनकी तरह समान नहीं हैं, क्योंकि Creative Hatti Inhouse Characters बनाते हैं ,Shutter Stock के पास contributors का data है। Indian Data इतना किसी के पास नहीं है।
Must Read:
Mummy Saving Scheme के दृष्टिकोण पर Gold Saving के लिए Shark Aman Gupta ने दिया Business Guidance
Polish Me Pretty Shark Tank India Business Complete Review
Conclusion
5 Co-Founder की Business Pitch में जिस तरह Creative Hatti Inhouse Graphics प्रदान किये गए हैं, वह Shutter Stock के समान बिज़नेस दृष्टिकोण से विलक्षण होगा, लेकिन ग्राहक के दृष्टि से यह Shutter Stock का बेहतरीन Indian Version जरूर है।
आज डिजिटल मीडिया में Free Graphics और Paid Graphics की इतने विकल्प है, हम इतने सारे नाम में ही खो जाते हैं। हम चाहते Graphic Image के इस बिज़नेस के साथ आप सब भी अपने अनुभव से बेहतर Creative Creation Option को उसके USP के साथ कमेंट में बतायें।